सारंगढ़ बिलाईगढ़ :- सारंगढ़ में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत छिंद–चुरेला पुल के पास यह हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

हादसे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।मृतक की पहचान दरशु भारद्वाज के रूप में की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
