• Thu. Jan 15th, 2026

एसआईआर की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय हुए शामिल,जिलाध्यक्ष ज्योति सहित आला नेताओं की रही उपस्थिति

Samip Anant

BySamip Anant

Jan 9, 2026
Share this

सारंगढ़ बिलाईगढ़ :- आज दोपहर जिला भाजपा कार्यालय में एसआईआर के संबंध में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमे सभी बूथ के लिए पार्टी द्वारा बनाए गए एस आई आर प्रभारी  बीज निगम के अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर जी जिला प्रभारी शंकर अग्रवाल जी विधानसभा प्रभारी ने एसआईआर की बैठक मे अहम भूमिका क्षेत्र की पूरी जानकारी लिया गया और यह भी निर्देशित किया गया की बेवजह किसी का नाम एसआईआर के कारण न छूटे व इसके संबंध में चल रही दावा आपत्तियों का निराकरण किया गया है या नहीं इसकी जानकारी भी पूर्ण रूप से लेने भी निर्देशित किया गया।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पाण्डेय,जिला ध्यक्ष ज्योति पटेल,सुभाष जालान,भुवन मिश्रा,वेदराम जांगड़े, महामंत्री अमित रिंकु तिवारी,द्वारका साहू सहित अन्य कई कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।