सारंगढ़ बिलाईगढ़ :- सारंगढ बिलाईगढ़ जिले के ग्राम छोटे मानिकपुर में सामुदायिक भवन निर्माण में दलितों को प्रवेश वर्जित के उद्देश्य से माली समाज के लोगो ने विकास प्राधिकरण से बने भवन पर ताला जकड़ दिये हैं।अनुसूचित जाति वर्ग चौहान समाज के लोगो ने रोहित पटेल पर छुआ छूत का आरोप लगाते हुए सरिया थाना में शिकायत दर्ज किये हैं। शिकायत में सामुदायिक भवन पर प्रवेश व तालाब के पचरी में नहाने से एवं मंदिर में प्रवेश करने से रोका जाता है। इसी तरह कई भेद भाव करने का आरोप लगाए हैं। पूरे देश मे हिन्दू राष्ट की मांग को लेकर बड़े बड़े कार्यक्रम किया जा रहा है और सरकार व संस्था द्वारा हिन्दू सम्मेलन कर समाज को एक करने की संदेश दिया जा रहा है। लेकिन हिदुओ के ऊपर हिन्दुओ द्वारा भेद भाव कर किसी सार्वजनिक जगहों या मंदिर पर प्रवेश नही करने देना इसके जिम्मेदारी कौन और हिन्दू सम्मेलन का क्या उद्देश्य है।अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगो ने शिकायत के लिए आवेदन दिए 1 माह बीत गया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है। जिससे समाज मे आक्रोश है।एक माह बीतने के बाद भी कोई कार्यवाही नही होना सत्ता की दबाव या पुलिस की निष्क्रियता समझ से परे है। अनुसूचित जाति , जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम में स्पष्ट उल्लेखित है कि किसी भी गैर अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगो द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगो के साथ भेद भाव किये जाने पर तत्काल एट्रोसिटी की धारा लगाने की कानून बनाया गया है। लेकिन कानून को दरकिनार करते हुए। कार्यवाही नही होने से अत्याचार करने वाले का मनोबल बढ़ाने की झलक रही है। जिससे नराज हिराधर सेठ,दामोदर नन्द, किशोर नन्द,विनोद कुमार सोना,गौतम, भगवतीया सिदार,समीर, नारायण,दुर्बल सिंह,राधेश्याम,बरतराम के अलावा अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगो में आक्रोश है।
