• Thu. Jan 15th, 2026

धान मंडी तिलगी में लगभग 53 हजार क्विंटल की धान खरीदी हो चुकी है

Sanjay Shukla

BySanjay Shukla

Jan 13, 2026
Share this

रायगढ़। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा धान खरीदी को लेकर सभी धान खरीदी के प्रबंधकों को दिशा निर्देश जारी की है सरकार की पहली प्राथमिकता किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए विशेष ध्यान देने को कहा गया है. वही रायगढ़ के तिलगी धान खरीदी केंद्र पर हमारी मुलाकात लखन पटेल प्रबंधक से हुई जिन्होंने बताया कि कल दिनांक तक लगभग 53 हजार क्विटल की खरीदी होना बताया. इस धान मंडी में 6 ग्रामों की धान खरीदी होती है. इस धान मंडी में मूलभूत की सभी सुविधाएं उपलब्ध है लेकिन सेड का निर्माण अति आवश्यक है.