• Thu. Jan 15th, 2026

संत जेवियर स्कूल बरमकेला में वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन, बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन

Samip Anant

BySamip Anant

Dec 21, 2025
Share this

बरमकेला :- बरमकेला ब्लॉक के संत जेवियर स्कूल में वार्षिक समारोह (एनुअल फंक्शन) का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. विद्या किशोर चौहान, जनपद अध्यक्ष बरमकेला उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष बरमकेला सत्यभामा मनोहर नायक ने की, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत उपाध्यक्ष बरमकेला राजू नायक मंचासीन रहे।


कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। नृत्य, गीत, नाटक एवं प्रेरणादायी प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया। बच्चों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और अनुशासन की सभी ने सराहना की।
मुख्य अतिथि डॉ. विद्या किशोर चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को निरंतर मेहनत कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। नगर पंचायत अध्यक्ष सत्यभामा मनोहर नायक एवं उपाध्यक्ष राजू नायक ने भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय परिवार को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों और शिक्षकों में खासा उत्साह देखने को मिला। अंत में विद्यालय प्रबंधन द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।