• Thu. Jan 15th, 2026

समाजसेवी सतीश यादव एवं सेवा भारती ने किया शोभा यात्रा का स्वागत

Samip Anant

BySamip Anant

Dec 19, 2025
Share this

सारंगढ़ बिलाईगढ़ :- सतनाम धर्म के प्रणेता संत बाबा गुरु घासीदास की जयंती 18 दिसंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर रविवार को रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का स्वागत सेवा भारती अध्यक्ष सतीश यादव द्वारा शाम को भारत माता चौक के पास फूलों की वर्षा कर एवं मिष्ठान वितरण कर किया गया।


संत गुरु घासीदास बाबा की जयंती के अवसर पर पूरे छत्तीसगढ़ में धूम-धाम से रैली निकाली गई. रैली में कई युवाओं एवं महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लोगों के बीच बाबा का संदेश पहुंचाया.
गुरु घासीदास बाबा ने मानव जाति के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. बाबा ने लोक कल्याण के लिए कठोर तप साधना का मार्ग चुनकर अपना सर्वस्व जीवन मानवता की सेवा में अर्पित किया. समाज के लोगों ने महान संत बाबा गुरु घासीदास जन्मदिवस के अवसर पर जगह-जगह भव्य रैली निकाल कर उनके बताए हुए

सत्य के मार्ग पर चलने और उनके बताए हुए आदर्शों पर चलने का संदेश दिया. इस कार्यक्रम में हमारे साथडॉ उमाशंकर जितेश जायसवाल दिलीप साहू अविनाश पुरी गोस्वामी अनुपम केसरवानी रिंकू तिवारी पवन देवागन अजय देवागन धीरज गोपाल गवतम जानी उपस्थित रहे