• Thu. Jan 15th, 2026

छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संग का डायमंड जुबली कार्यक्रम अबूझमाड़ नारायणपुर मे सम्मिलित हुवे जिलाध्यक्ष अनिल कुमार चौहान

Samip Anant

BySamip Anant

Dec 22, 2025
Share this

छत्तीसगढ़ : –  छ. ग. लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ का 75 वर्ष पूर्ण होने पर जिला नारायणपुर मे (एकता अभियान साथी सम्मान )के थीम पर कार्यक्रम रखा गया था जिसमे मुख्य अतिथि प्रान्ताध्यक्ष श्री विन्देश्वर राम रौतिया जी,विशिष्ठ अतिथि प्रांतीय महामंत्री श्री योगेश चौरे जी, सभागीय अध्यक्ष सनकू कर्मा जी,
अतिथि जिलाध्यक्ष-सारंगढ़ बिलाईगढ़ श्री अनिल कुमार चौहान जी ,जिलाध्यक्ष- रायगढ़ श्री वेद प्रकाश अजगल्ले जी , जिलाध्यक्ष (अजाक) रायगढ़ श्री कमल सिंह सारथी जी को मांदर की थाप (धुन)पर आदिवासी लोक नृत्य करते हुवे अबूझमाड़ नारायणपुर की शहर की गलियों मे आतिशबाजी के साथ रैली निकालकर हजारों की संख्या मे ससम्मान पुष्प गुच्छ,पारम्परिक तौर तरीका के साथ टीका लगाकर, बेच लगाकर तथा महामाला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया।
उपस्थित हजारों कर्मचारियो के समक्ष 2025 मे दर्जनों सेवनिवृत हुये अपने कर्मचारी साथियो को ससम्मान शाल श्रीफल एवं मोमेंटो से विदाई दिया गया साथ भविष्य मे जरूरत पर सहयोग की अपील की गई, पदोन्नत दर्जन कर्मचारियों को शाल श्रीफल से नवीन दायित्व के लिये बधाई एवं शुभकामनायें दिया गया। एवं नवनियुक्त दर्जनों कर्मचारियों को पुष्प हार बुके गमछा से ससम्मान स्वागत किया गया साथ वचन लिया गया की आपसे संगठन हैं और संगठन से आप इसलिए संगठन के रीत मे और संगठन के हित मे कार्य करेंगे।
सभी कर्मचारी साथियो द्वारा कार्यक्रम का आनंद लेते हुवे सभी आगतुको का स्वागत किया गया।
अंततः छ. ग. लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के प्रान्ताध्यक्ष द्वारा समस्या समाधान पर चर्चा शुरू करते हुवे निराकरण करने का सटीक उपाय एवं कई कार्य लंबित होना बताया गया। संगठन के लंबित कार्य पूर्ण नहीं होने के स्थिति मे आने वाले समय मे हड़ताल घेराव कर शासन प्रशासन को लोहा मनवाने का कार्य करेगा तथा सभी कार्य जल्द पूर्ण कराने का आश्वाशन दिया गया।कार्यक्रम को अंतिम रूप देते हुवे कार्यक्रम के आयोजक छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ जिला शाखा नारायणपुर के जिलाध्यक्ष मंगलू राम उसेंडी एवं पुरे टीम द्वारा सभी आगँतुको का आभार ब्यक्त किया गया।