• Wed. Apr 23rd, 2025

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव 2025 स्थगित, 6 माह बाद होंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

Chandrakant Sahu

ByChandrakant Sahu

Dec 19, 2024
Share this

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है…
रायपुर से जहां इस वर्ष का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव छः माह के लिए स्थगित किया गया है……

सूत्रों के मुताबिक – जून जुलाई में हो सकती हैँ पंचायत चुनाव।

विधानसभा के सत्र में यह विषय चर्चा में आया है कि आशन्न त्रिष्ट्रीय पंचायत चुनाव कों छः माह के लिए टाला जा सकता हैँ ज्ञात कों कि पंचायत चुनाव कों लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी पूर्ण कर ली थी अवगत हो कि 17 दिसम्बर से होने वाले पंचायत चुनाव के आरक्षण कों 1 दिन पूर्व ही स्थगित कर दिया गया था, तब यह क्यास लगाया जा रहा था कि पंचायत चुनाव टाला जा सकता है।

ये खबर आप सबसे पहले  SBN 24 न्यूज़ पर देख रहे है…..