• Tue. Jun 24th, 2025

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के सदस्यों ने कलेक्टर संजय कन्नौजे से किया मुलाक़ात, स्थानीय समस्याओ पर किया विस्तृत चर्चा

Samip Anant

BySamip Anant

Apr 24, 2025
Share this

सारंगढ़ :- सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले मे संजय कन्नौजे कलेक्टर के नए पदस्थ होने पर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के सदस्यों ने कलेक्टर कन्नौजे से मिलकर उनकी फोटो फ्रेम सप्रेम भेंट कर क्षेत्र की समस्याओ को अवगत कराया, जिससे कलेक्टर श्री कन्नौजे ने पत्रकारो को आश्वत किया की जिले मे सभी कार्य सुचारु रूप से सम्पादित होगा फिलहाल कलेक्टर के नए पदस्त होना तक़रीबन तीन दिवस हुआ है जिससे कलेक्टर के द्वारा विभाग वार मीटिंग करके समस्याओ की निदान करने जानकारी लिया जा रहा है अब जिले के पत्रकारों से सामूहिक रूप से मिलकर चर्चा करने की भी बात कही नरेश चौहान जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने कलेक्टर श्री कन्नौजे से कहा की क्षेत्र के भटगांव मे परियोजना अधिकारी की अनुपस्थित पाए जाने से क्षेत्र के सम्बंधित जनता काफ़ी परेशान हैं ऐसे मे संज्ञान लेने कलेक्टर से निवेदन किया जिससे कलेक्टर ने संज्ञान लेने आश्वास्त किया तत्पश्चात देवराज दीपक कार्यकारी जिलाध्यक्ष ने क्षेत्र मे पड़ रहे भीषण गर्मी से जन जीवन त्रस्त हैं इसको लेकर जिला प्रशासन की तैयारी तथा पहल करने लोगो को लू से बचने हेतु क्या तैयारी किया गया इस विषय पर कलेक्टर से चर्चा हुआ जिससे पत्रकारों ने कलेक्टर कन्नौजे के कार्यशैली को खूब सराहा तथा कलेक्टर को शुभकामनायें भी देते हुए जिला के विकास कार्य मे सहयोग प्रदान करने की बात कही इसमें उपस्तिथ नरेश चौहन जिलाध्यक्ष, देवराज दीपक कार्यकारी जिलाध्यक्ष, राजेश चौहान, सुधीर चौहान, प्रकाश तिवारी, युवराज निराला, समीप अनंत, मिथुन यादव, राजकुमार सिदार, शंभु पटेल , व अन्य सभी उपस्थित रहे।