• Sat. Feb 15th, 2025

सरपंच पद के लिए युवा प्रत्याशी ग्राम पंचायत सरधाभांठा – विशाल कुर्रे (मोनु )

Samip Anant

BySamip Anant

Jan 14, 2025
Share this

सरधाभांठा(सरसीवां)- ग्राम पंचायत सरधाभांठा से इस बार के पंचायत चुनाव में सरपंच पद के लिए युवा प्रत्याशी के तौर में विशाल कुर्रे ( मोनु) गांव के विकास के लिए अपने भाग्य के किस्मत अजमाने को तैयार है ।विशाल कुर्रे (मोनु) के सरल सहज स्वभाव,एवं गांव के सुख दुःख में सक्रिय रूप से भागीदारी निभाते है तथा सार्वजनिक कार्य में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है ।उसके इस कार्यशैली को देखते हुए गांव के युवा,महिला वर्ग,एवं बुजुर्ग मतदाताओं का सरपंच पद के लिए भरपूर समर्थन देने को तैयार है।