• Sat. Feb 15th, 2025

बिग ब्रेकिंग – नेशनल हाइवे में ग्वालिनडीह के पास डम्फर ने सायकल सवार को कुचला

Samip Anant

BySamip Anant

Jan 10, 2025
Share this

सारंगढ़ बिलाईगढ़ :– सारंगढ़ तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम ग्वालिनडीह के पास हाइवा के चपेट में आने से एक सायकल सवार नवयुवक उम्र लगभग 30 वर्ष कि मृत्यु हो गई है

आपको बता दे सायकल सवार नवयुवक का मौक़े पर ही मृत्यु हो गई, बताया जा रहा है कि मृतक का नाम मनोज चौहान है। वहीं वाहन चालक भागने कि फिराक में थी,लेकिन किसी तरह गाड़ी को रोका गया।