कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि हॉस्पिटल दक्ष के संचालक डॉक्टर ओंकार नाथ जयसवाल एवं मांडवी जयसवाल द्वारा प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त बच्चों को कुल 83 हजार की राशि एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया…

सारंगढ़- विगत 14 जनवरी को मोना मॉडर्न अंग्रेजी माध्यम स्कूल कटेली में बड़े धूमधाम से वार्षिकोत्सव संगम कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सारंगढ SDOP श्रीमती स्नेहिल साहू, विशिष्ट अतिथि के रूप में हॉस्पिटल दक्ष के संचालक डॉक्टर ओंकार नाथ जयसवाल, एवं SRK हॉस्पिटल सारंगढ के संचालक डॉक्टर दीनदयाल साहू। कार्यक्रम की अध्यक्षता में CSC कटेली विपिन चंद्र भगत सर, एवं हमारे संस्थान में अध्ययन किये छात्र साहिल कुर्रे पिता श्री बलराम कुर्रे NEET क्वालीफ़ायर मौजूद रहे।

इसके अतिरिक्त अन्य अतिथियों में अन्य अतिथियों में छिंद मंडी अध्यक्ष चिंताराम साहू, कटेली मंडी अध्यक्ष खीकलाल साहू, केडार मंडी अध्यक्ष दीपक साहू,कटेली मंडी मैनेजर फूलसिंह रात्रे, साहू समाज सारंगढ अध्यक्ष शिव चरण साहू,कटेली सरपंच श्रीमती गुरुवारी ईश्वर साहू,केडार मंडल साहू समाज अध्यक्ष अमित साहू, एडवोकेट एवं प्रेस रिपोर्टर मुकेश साहू, प्रेस रिपोर्टर संतोष जयसवाल, कटेली उपसरपंच श्रीमती खिलेश्वरी घासीराम जयसवाल, एवं मोना स्कूल कटेली के अध्यक्ष सुरितराम साहू, मौजूद रहे।

उक्त कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के पूजन एवं आरती के साथ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में संस्थान के शिक्षकों ने हाथ जोड़कर स्वागत गीत के साथ किया गया।

इसके पश्चात कार्यक्रम में अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत एवं उन्हें स्मृति चिन्ह से स्कूल डायरेक्टर लक्ष्मी साहू द्वारा सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में कुल 33 मनमोहक गाने पर बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दिए।

संगम कार्यक्रम का आगाज माताओं को समर्पित देवी दुर्गा के धरती गगन में होती है से शुरू की गई।
इस प्रकार एक से बढ़कर एक सुंदर मनमोहक नृत्य में बच्चों ने प्रस्तुति दिए जिसमें प्रमुख रूप से माता-पिता को समर्पित गाने के नृत्य पास बुलाती है में बच्चों के नृत्य ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।

इसके अलावा महाभारत,काली मां काली, संबलपुरी नृत्य के साथ साथ हिंदी, छत्तीसगढ़ी गाने पर बच्चों ने खूबसूरत नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया।
उक्त कार्यक्रम में दक्ष हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर ओंकार नाथ जयसवाल द्वारा प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त बच्चों को कुल 83 हजार की राशि एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

जिसमें दक्ष जयसवाल, भारती साहू,प्रवीण नाग,आर्यन जोल्हे के अलावा जायका दीवान,रागिनी रात्रे सम्मानित हुए।
दक्ष हॉस्पिटल के संचालक द्वारा संस्थान के चेयरमैन श्रीमती नेहा साहू को बेस्ट चेयरमैन, लक्ष्मी साहू को बेस्ट डायरेक्टर एवं प्राचार्य एवं रमाकांत साहू को बेस्ट स्कूल मैनेजमेंट सहायक के रुप में उन्हें स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।

इसके अलावा संस्थान के प्राचार्य कान्हू चरण सारंगी, गोविंदा पटेल,श्रीमती पदमा मैत्री को बेस्ट क्लास टीचर से सम्मानित किए।

इसके अतिरिक्त पालक मोहरसाय साहू द्वारा प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त बच्चों को 2100 रुपये की राशि से सम्मानित किया गया।
संस्थान के डायरेक्टर लक्ष्मी साहू द्वारा उतकृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए रमाकांत साहू को सीलिंग फैन से सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम के अंत मे संस्थान के डायरेक्टर लक्ष्मी साहू ने सभी अतिथियों , पालक शिक्षक एवं बच्चों को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किये।

इस कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन श्रीमती नेहा साहू प्राचार्य के साथ साथ समस्त शिक्षकों का अमूल्य योगदान रहा।
उक्त कार्यक्रम में मंच संचालन संस्थान के डायरेक्टर लक्ष्मी साहू एवं प्राचार्य कान्हू चरण सारंगी के साथ साथ रमाकान्त साहू द्वारा किया गया।
