• Wed. Apr 23rd, 2025

धान उपार्जन केंद्र हरदी,कोसीर जैसे मामला भेड़वन समिति में भी, कार्यवाही नहीं बल्कि अभय दान या भरपाई करने की समय?

Samip Anant

BySamip Anant

Mar 24, 2025
Share this

शंभु पटेल कि रिपोर्ट

सारंगढ़ बिलाईगढ़ :- जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ की सेवा सहकारी समिति में कई फर्जीवाड़ा सामने आते रहें है और कई समिति के कर्मचारियों पर FIR दर्ज देखने क़ो मिला है चाहे वह फर्जी रकबा पंजीयन क़ो लेकर रहें या फिर समिति में खरीदे हुए धान में अचानक से कमी मिलने क़ो लेकर रहें। गत दिनों भी सेवा सहकारी समिति हरदी में धान के कमी पाए जाने पर समिति के कर्मचारियों पर FIR दर्ज हुआ है, ऐसे ही मामला सेवा सहकारी समिति भेड़वन में भी लाखों रूपये धान की कमी बताई जा रही है, लेकिन आज प्रयत्न तक जाँच नहीं हो पाया है, सूत्रों के मुताबिक धान गबन करने के बाद समिति अध्यक्ष के द्वारा सम्बंधित अधिकारी से धान भरपाई करने का समय माँगा जा रहा है क्या कोई भी घोटाला होता है तों हुए भ्रष्टाचार सुधारने के लिए समय दिया जाता है? कहीं न कहीं अधिकारीयों के आँख बंद कर लेने या फिर मिली भगत से ही ऐसे घोटाले बाजों का हौसला बुलंद होता है और भ्रष्टाचार क़ो अंजाम देतें है, वहीं भेड़वन समिति में लाखों रूपये के धान हेरा फेरी करने के मामला पर अथवा धान की कमी पर हरदी समिति जैसे भेड़वन समिति पर भी कार्रवाही होनी चाहिए, वहीं सारंगढ़ तहसील में अन्य समिति में कार्यवाही किया गया है तों भेड़वन समिति क़ो भरपाई करने के लिए समय क्यों दिया जा रहा है भारतीय संविधान के अंतर्गत कानून सबके लिए बराबर है वहीं भेड़वन समिति में भी कमी पाई गई है जिस पर और सूक्ष्म जांच कर उचित कार्यवाही करना आवश्यक नजर आता है जिससे कि घोटाले बांजो की हौसला ध्वस्थ हो सके।