• Sat. Oct 5th, 2024

आदर्श ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छिंद में एन.एस.एस इकाई द्वारा एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

Chandrakant Sahu

ByChandrakant Sahu

Sep 8, 2024
Share this

नैतिक मूल्य, शारीरिक शिक्षा, स्वच्छता और गणेश चतुर्थी पर विशेष कार्यक्रम

आज आदर्श ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छिंद में एनएसएस इकाई द्वारा एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य विषय “नैतिक मूल्य, शारीरिक शिक्षा और स्वच्छता” था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में नैतिक मूल्यों, शारीरिक शिक्षा और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

शिविर में विद्यालय के अध्यक्ष श्री तुलाराम साहू, संचालक श्री कमलेश कुमार साहू, एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी विक्रम कुर्रे सहित समस्त शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को नैतिक मूल्यों के महत्व, शारीरिक शिक्षा के फायदों और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

शिविर के दौरान विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई भी की गई, जिसमें सभी छात्रों और स्टाफ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलावा, सभी प्रतिभागियों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई, जिसका सभी ने आनंद लिया।

इस विशेष अवसर पर गणेश चतुर्थी के पावन पर्व को भी मनाया गया। विद्यालय में भगवान गणेश की स्थापना की गई, और विद्यार्थियों व शिक्षकों ने मिलकर गणेश जी की पूजा-अर्चना की। इस धार्मिक अवसर ने पूरे कार्यक्रम को और भी आध्यात्मिक और उल्लासमय बना दिया।

सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए नैतिक शिक्षा, शारीरिक व्यायाम, स्वच्छता और सांस्कृतिक मूल्यों के महत्व पर जोर दिया। विद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करने का संकल्प लिया, जिससे छात्रों को नैतिक, शारीरिक और सांस्कृतिक रूप से सशक्त बनाया जा सके।