• Tue. Mar 25th, 2025

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 04 डोंगरीपाली में कांग्रेस से परिणीता बरिहा ने नामांकन दाखिल किया।

Samip Anant

BySamip Anant

Feb 2, 2025
Share this

डोंगरीपाली :- जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्याशियों के नाम सामने आने लगे हैं। बरमकेला के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 में जनता अपने जननायक चुनने को आतुर है। इसी बीच डोंगरीपाली जमींदार परिवार के परिणीत पुष्पाराज सिंह बरिहा का नाम कांग्रेस पार्टी ने एलान किया है। कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी होने के बाद उन्होंने सारंगढ कलेक्टर परिषद पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया है।
क्षेत्र के लोगों की नजर में जिला पंचायत सदस्य ऐसा होना चाहिए, जो मिलनसार और जनहितैषी हो। परिणीता पुष्पा राज सिंह बरिहा की छवि एक ऐसे व्यक्ति की है, जो हमेशा जनता और किसानों के साथ खड़े रहते हैं। यही कारण है कि उनके समर्थक उनकी उम्मीदवारी को लेकर उत्साहित हैं। क्षेत्र में विकास की आस लगाए बैठे लोगों ने परिणीता बरिहा को अपनी पहली पसंद बना लिया है।

राजनीतिक सफर और मजबूत पकड़
डोंगरीपाली जमींदार होने के नाते जमींदार परिवार का डोंगरीपाली क्षेत्र के लिए बहुत ही योगदान रहा है। किंकरी बांध,बरमकेला से सोहिला मार्ग , डोंगरीपाली हाई स्कूल, झाल हाईस्कूल, गांव गावँ में बिजली लगवाना, डोंगरीपाली में स्वयं की जमीन को दान कर अस्पताल, थाना, जैसे कई शासकीय कार्यलय खोलवा कर क्षेत्र की जनता के लिए सुविधा पहुचाने का काम किये है। क्षेत्र रुके हुए विकास को पूरा करने की आस में क्षेत्र की जनता को भरोसा है।
परिणीता बरिहा की राजनीतिक पृष्ठभूमि और जनसेवा के प्रति उनकी निष्ठा ने उन्हें जनता के बीच एक मजबूत प्रत्याशी बना दिया है। क्षेत्र के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और जनता के बीच उनकी स्वीकृति उन्हें चुनावी दौड़ में आगे ले जा रही है। अब देखना
यह है कि आगामी चुनाव में जनता उन्हें कितनी बड़ी जीत दिलाती है।