• Thu. Jan 16th, 2025

खाद्य विभाग और मंडी की संयुक्त टीम ने 82 क्विंटल अवैध धान जप्त किया

Samip Anant

BySamip Anant

Nov 28, 2024
Share this

सारंगढ़ बिलाईगढ़ :- अवैध धान भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम के लिए कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में गुरुवार को ग्राम सोनबला थाना डोंगरीपाली विकासखंड बरमकेला के व्यापारी नरेश सिदार के गोदाम से 205 बोरी (वजन 82.00) क्विंटल धान अवैध रूप से भंडारण पाए जाने के कारण खाद्य विभाग एवं मंडी बोर्ड के संयुक्त जांच दल के अधिकारियों द्वारा मंडी अधिनियम के तहत जप्ती की कार्यवाही की गई। जांच दल में खाद्य निरीक्षक तरुण कुमार नायक, मंडी सचिव चेतन जायसवाल एवं मंडी उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद नंदे शामिल थे।