सारंगढ़ बिलाईगढ़ – छत्तीसगढ़ राज्य उत्स्व की कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा के हाथों कार्यक्रम की ओपनिंग हुआ। वहीं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के किसान एवं उत्कृष्ट लाभार्थी को पुरुष्कार से सम्मानित किया गया । कलेक्टर धर्मेश साहू ने जिले के उपलब्धि, पुरस्कार प्राप्त कर रहे नागरिकों, योजनाओं के
क्रियान्वयन से हितग्राहियों और लाभार्थियों की जानकारी दी। जिसमें शम्भू पटेल, देवचरण साहू एवं साथी निवासी ग्राम पंचयात लेंधरा नें 2500 से अधिक वृक्ष लगाए थे, जिस पर प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा नें उनको बधाई के पात्र कहा और राशि से पुरुष्कारित किया, वहीं जिला कलेक्टर धर्मेश साहू नें भी शम्भू पटेल देवचरण साहू को बधाई एवं शुभकामनायें दी। साथ ही फॉरेस्ट विभाग के सभी अधिकारी तारीफ़ करतें हुए पुनः तीनो को बधाई दिए।।