• Sat. Oct 5th, 2024

मोना स्कूल कटेली में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया

Chandrakant Sahu

ByChandrakant Sahu

Aug 25, 2024
Share this

मोना स्कूल कटेली में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम-
सारंगढ़ जिले के मोना स्कूल कटेली में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

उक्त कार्यक्रम में श्री कृष्ण राधा वेशभूषा, दही हांडी,मटका फोड़ एवं श्री कृष्ण राधा गाने पर नृत्य ने सबका मन मोह लिया।

बच्चों में कार्यक्रम के प्रति लगाव देखकर स्कूल डायरेक्टर लक्ष्मी साहू ने बच्चों की प्रतिभा एवं लगन की प्रशंसा करते हुए बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना किये।

उक्त कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य कान्हू चरण सारंगी, स्कूल उप प्राचार्य रमाकांत साहू, लेखाकार पूरन लाल बारीक, राखी कटकवार, जया बरगाह सहित समस्त स्टाफ का योगदान रहा।