• Tue. Mar 25th, 2025

समितियों में खाद बीज भंडारित है, किसान शीघ्र करें उठाव: कलेक्टर धर्मेश साहू

Samip Anant

BySamip Anant

Jun 1, 2024
Share this

सारंगढ़ बिलाईगढ़ :- कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में कृषि, सहकारिता, बीज निगम, मार्कफेड की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर सहकारी समिति के प्रबंधक, जिले के कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित थे। बीज निगम के अधिकारी ने बताया कि जिले में 15 हजार 964 क्विंटल बीज उपलब्ध है। बैठक में कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने कहा कि जिले के सभी समितियों में खाद बीज का भंडारण किया जा चुका है। सभी किसान खाद बीज का शीघ्र उठाव करें। साथ ही प्रबंधक और कृषि विस्तार अधिकारी गांवों में समिति से खाद बीज के उठाव के लिए मुनादी कराएं और इस कार्य को शीघ्र करने के लिए सभी किसानों को प्रेरित करें। बैठक में श्री साहू ने कहा कि प्रबंधक और कृषि विस्तार अधिकारी अपने से संबंधित किसानों का एक व्हाटसअप ग्रुप भी बना सकते हैं और जरूरी कृषि से संबंधित खाद बीज एवं अन्य किसानों से जुड़े लाभ का संदेश भी ग्रुप में प्रसारित कर उनको जानकारी दे सकते हैं। श्री साहू ने मार्कफेड अधिकारी श्री मनोज यादव को कहा कि डिमांड के आधार पर खाद का भंडारण समितियों में कराएं। बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी समितियों से क्रमवार खाद बीज के भंडारण और वितरण के संबंध में जानकारी ली और जिन समितियों के भंडारण वितरण में कमी पायी उनसे जुड़े अधिकारियों और प्रबंधकों को शीघ्र कार्य करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि खाद बीज के संबंध में कमी या शिकायत अपने नजदीकी समिति प्रबंधक कृषि विस्तार अधिकारी या जिला कृषि कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर एसडीएम सारंगढ़, परियोजना निदेशक श्री हरिशंकर चौहान, कृषि उप संचालक श्री आशुतोष श्रीवास्तव, मार्कफेड अधिकारी श्री मनोज यादव, सहकारिता सहायक आयुक्त श्री व्यासनारायण साहू उपस्थित थे। बैठक में मृदा से फसल उत्पादन में बढ़ावा देने फसल परिवर्तन हेतु किसानों को प्रेरित करने, मृदा स्वास्थ्य परीक्षण, केवायसी अपडेट के संबंध में अधिकारियों को शीघ्र कार्य करने के निर्देश दिए।