सारंगढ़ :- छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने राहुल गांधी को अपनी बेरोजगारी दूर करने की सलाह देते हुए विगत दिनों रायपुर राजधानी में मीडिया को दिए बयान में कहा राहुल को देश की मौजूदा परिस्थितियों की समझ नही है। आटा को लीटर में नापने वालो को युवाओ की मानसिकता कैसे समझ आ सकती है। ओपी चौधरी के इस बयान पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गोपाल बाघे ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी आटा को लीटर से नही नापते है। आटा को लीटर से नापने का काम भाजपा नेता करते हैं। और देश के भोले भाले जनता को गुमराह कर सत्ता में कब्जा जमाना चाहते है। ओपी चौधरी जी बताये देश के 2 करोड़ युवाओ को प्रति वर्ष नॉकरी देने की बात भाजपा नेताओं द्वारा कहा गया था क्या हुआ या यह जुमला था। प्रवक्ता गोपाल बाघे ने कहा कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने देश की आजादी के लिए कई लड़ाई लड़ी और सैकड़ों कांग्रेसी नेताओं इस लड़ाई में शहिद हो गए आर एस एस देश की आजादी के लड़ाई से कोशो दूर रहे। और भाजपा नेता आज किस मुँह में देश के विभाजन के बारे में बात कर रहे हैं। देश के 14 प्रधानमंत्रियों ने मिलकर 67 साल में कुल 55 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लिया पिछले 9 साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने हिंदुस्तान का कर्जा तीन गुना कर दिया 100 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कर्ज उन्होंने मात्र 9 साल में लिया।2014 में सरकार पर कुल कर्ज 55 लाख करोड़ रुपये था,जो अब बढ़कर 155 लाख करोड़ हो गया हैं। देश के हर नागरिक के ऊपर 1 लाख कर्ज है। इसी को भाजपा चहुमुखी विकास कह रहे हैं।