• Wed. Apr 23rd, 2025

विनायक एकेडमी इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल मधाईभांठा में सत्र 2023-24 का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत

Chandrakant Sahu

ByChandrakant Sahu

May 10, 2024
Share this

क्षेत्र के चर्चित विद्यालय विनायक एकेडमी इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल मधाईभांठा मे पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी दसवी और बारहवीं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।


कक्षा दसवी मे 21 छात्र छात्राएं थे जिसमे से लुकेश,रीनू,संजना ,संजय ,शालिनी , सोनम ,तरुण ,टीविंकल ,योगेश् ,प्रमोद ,रवि ,प्रकाश ,दिव्या ,

तनीषा ,गनपत , हरिओम, गरिमा, चुवेशी,प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए एवं निखिल और हिमांशु द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए


और बारहवी मे 13 छात्र छात्राएं थे जिसमे से नीतू ,साहू ,जया ,खुश्बू ,मुस्कान ,चमन ,चंद्रकांत ,संजय ,लक्ष्मीन, संजना ,साहिल ,यश ,अमन ,प्रथम् , श्रेणी से उत्तीर्ण हुए एवं जानवी साहू द्वितिया श्रेणी से उत्तीर्ण हुए

इस वर्ष विनायक स्कूल के दसवी मे टॉप 3 स्टूडेंट-

प्रथम- लुकेश साहू

द्वितीय- रीनू टंडन

तृतीय- गरिमा

कक्षा बारहवी की Top 3 स्टार-

प्रथम- नीतू साहू

द्वितीय-जया साहू

तृतीय- खुशबू जांगड़े


इस वर्ष का परीक्षा परिणाम उक्त अनुसार रहा ।

संस्थान के संचालक रुद्र साहू ने बताया कि विनायक पब्लिक स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में अच्छी शिक्षा मुहैया कराने में हमेशा अग्रसर है, एवं साथ सभी  छात्र/छात्राओं को अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने पर हार्दिक बधाई ढेर सारी शुभकामनाएं एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना दी ।