• Fri. Dec 6th, 2024

विकास खंड शिक्षा अधिकारी व तहसीलदार के नाम  मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, बित्त मंत्री को शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने सौपा ज्ञापन

Samip Anant

BySamip Anant

Nov 12, 2024
Share this

बरमकेला :- शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले ब्लाक इकाई बरमकेला के ब्लाक संचालक पवन पटेल, देवम प्रकाश पटेल ने मोर्चा के आह्वान पर तीसरे चरण में सहायक शिक्षकों के लिए मोदी की गारंटी को लागू करने, एल बी संवर्ग के शिक्षकों के मूल मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से गणना करते हुए सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति का निराकरण करते हुए क्रमोन्नत वेतनमान, पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुएसमस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशन निर्धारित करने एवं भारत सरकार के आदेश के समान कुल 20 वर्ष की सेवा में पुरानी पेंशन प्रदान किया जाए, सभी पात्र शिक्षकों के लिए माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक WA/261/2024 में डबल बेंच द्वारा पारित निर्णय दिनांक 28/02/2024 के तहत क्रमोन्नति का जनरल आर्डर करने के साथ शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के समान 1 जुलाई 2024 से 3% लंबित महंगाई भत्ता प्रदान करने, तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ/ सीजीपीएफ खाता में करने सहित देने की मांग को लेकर लामबंद होंगे।जिसके तहत शिक्षक मोर्चा शासन__ प्रशासन को इन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंप चुके हैं। । मोर्चा पदाधिकारियों ने बताया कि अपनी मांगों के निराकरण के लिए मोर्चा के प्रदेश इकाई के चरणबद्ध आंदोलन के तहत 11/11/2024 ब्लाक इकाई बरमकेला मे शिक्षक एल बी संवर्ग ने ब्लॉक मुख्यालय में बिकास खंड शिक्षा अधिकारी व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से सरकार के समक्ष पहुंचाएंगे. उसके बाद में भी मांग पूरी नहीं होने पर आगे मोर्चा के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। उक्त ज्ञापन को सौंपने जिला संचालक संकीर्तन नंद, डोलामणि मालाकार, बेदराम पटेल, नंदकिशोर पटेल, डमरूधर पटेल, भरातराम भगत, भगीरथी मलिक आदि मोर्चा के शिक्षक पदाधिकारियों के साथ शिक्षक गण ब्लॉक मुखयालय में उपस्थित थे।