• Fri. Dec 6th, 2024

कलेक्टर धर्मेश साहू ने जल जीवन मिशन के पानी टंकी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का निरीक्षण किया

Samip Anant

BySamip Anant

Oct 17, 2024
Share this

सारंगढ़ बिलाईगढ़ :- कलेक्टर धर्मेश साहू ने बरमकेला ब्लॉक में जल जीवन मिशन के तहत बन रही पानी टंकी निर्माण कार्य का विगत दिवस निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पानी टंकी निर्माण के साथ-साथ पाइप लाइन विस्तार और जल कर की भी समीक्षा की।

जल जीवन मिशन के महत्वपूर्ण कार्य के तहत पाइप लाइन विस्तार, पानी टंकी निर्माण और जल आपूर्ति व्यवस्था की सफलतापूर्वक स्थापना का निर्माण स्थल पर जाकर कलेक्टर द्वारा निरीक्षण से कार्य की गुणवत्ता का प्रत्यक्ष आंकलन किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया कि वे अधूरे और निर्माणाधीन कार्यों को जल्द से जल्द और गुणवत्ता के साथ पूरा करें ताकि आमजन को जल्द से जल्द पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।


कलेक्टर धर्मेश साहू ने कहा कि जल जीवन मिशन का मुख्य उद्देश्य हर घर तक स्वच्छ पानी पहुंचाना है, जिसके लिए सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया ताकि भविष्य में कोई तकनीकी समस्या न हो। साथ ही, उन्होंने पाइप लाइन विस्तार के काम में तेजी लाने को कहा।

कलेक्टर ने निर्माण स्थलों पर जाकर स्वयं वहां की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि स्थानीय लोगों को निर्माण कार्य के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो और परियोजना समय सीमा के भीतर पूरी हो। कलेक्टर की इस निरीक्षण यात्रा से निर्माण एजेंसियों को स्पष्ट संदेश मिला है कि कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए।

इस अवसर पर एसडीएम प्रखर चंद्राकर, परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एसडीओ कमल कंवर,रतिराम सिंह अनुविभागीय अधिकारी बरमकेला जल संसाधन विभाग बरमकेला, नरेंद्र नायक कार्यपालन यंत्री, जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद पटेल, बरमकेला के खण्ड चिकित्सा अधिकारी अवधेश पाणिग्राही, सीईओ जनपद पंचायत प्रज्ञा यादव आदि उपस्थित थे