शिक्षक दिवस के मौके पर संस्थान के शिक्षकों ने एक पेड़ माँ के नाम का लिया संकल्प
सारंगढ-बिलाईगढ़:- सारंगढ अंतर्गत मोना स्कूल कटेली में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के डायरेक्टर लक्ष्मी साहू प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं माँ सरस्वती की पूजन के साथ किया गया।
स्कूल डायरेक्टर लक्ष्मी साहू द्वारा संस्थान के समस्त शिक्षकों को पुष्प गुच्छ,श्रीफल एवं आकर्षक उपहार प्रदान कर किया गया।
शिक्षक दिवस के मौके पर संस्थान के शिक्षकों ने एक पेड़ माँ के नाम का संकल्प लेकर एक पौधा का रख-रखाव करने हेतु संकल्प लिए।
संस्थान के बच्चों ने शिक्षकों के लिए खास कार्यक्रम का आयोजन भी संचालित किए थे।
सर्वप्रथम संस्थान के बच्चों ने समस्त स्टाफ का विधि विधान से पूजा पाठ आरती पुष्प गुच्छ देकर किया गया।
उक्त कार्यक्रम में बच्चों ने एक आकर्षक उपहार समस्त शिक्षकों के फोटो फ्रेम को समस्त शिक्षकों ने खूब सराहा।
इसके अतिरिक्त और कई क्लास के बच्चों ने स्कूल ऑफिस एवं अन्य कक्षा शिक्षकों को आकर्षक उपहार प्रदान किये।
कार्यक्रम में स्कूल डायरेक्टर लक्ष्मी साहू ने शिक्षकों के महत्व एवं उनके त्याग समर्पण के बारे में बच्चों को अवगत कराए।
कार्यक्रम के अंत मे संस्थान के बच्चों द्वारा शिक्षकों एवं बच्चों के लिए जलपान की व्यवस्था किये थे।