• Sat. Oct 5th, 2024

सार्थक पहल- पेड़ पौधे को भाई मानकर पेड़ों को राखी बांधकर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को नया आयाम दे रहीं लोटस पब्लिक स्कूल के छात्राएं

Chandrakant Sahu

ByChandrakant Sahu

Aug 18, 2024
Share this

19 अगस्त रक्षाबंधन का पर्व भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व रखता है लेकिन ग्लोबल वार्मिंग के इस दौर में लोटस पब्लिक स्कूल भटगांव के छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़-पौधों को अपना भाई मानकर उन्हें राखी बांधते हुए इस रिश्ते को एक नया आयाम दे रही हैं।

वैसे तो रक्षाबंधन का पर्व सोमवार 19 अगस्त को है लेकिन लोटस पब्लिक स्कूल की छात्रायें की अनेक आज 18 अगस्त से ही वृक्षों के तने और टहनियों पर राखी बांध रही हैं। वे उन्हें तिलक लगाने के साथ-साथ मिष्ठान अर्पित करते हुए पेड़ों के दीर्घायु होने की कामना कर रही हैं।

लोटस पब्लिक स्कूल भटगांव द्वारा यह प्रेरणादायक मुहिम पर्यावरण संरक्षण में कारगर साबित होगी ।