• Wed. Apr 23rd, 2025

लोकसभा में जीत दिलाने वाले सारंगढ़ के मतदाताओ का होगा अभिनंदन- हरिनाथ खूँटे प्रदेश मंत्री

Chandrakant Sahu

ByChandrakant Sahu

Jul 16, 2024
Share this

सारंगढ़। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत से उत्साहित है।
बता दें कि प्रदेश में दस लोकसभा सिट जीतने के बाद पार्टी सभी विधानसभा में मतदाताओं का अभिनंदन करने का आयोजन कर रही है जिसके लिये पूरे प्रदेश में बृहद योजना बनाया गया है, इसी तारतम्य में सारंगढ़ बिलाईगढ़ ज़िला के सारंगढ़ विधानसभा में दिनांक 17 जुलाई को स्थानीय साहू धर्मशाला में मतदाता अभिनंदन समारोह आहूत किया है, जिसके विषय में मीडिया से चर्चा करते हुए भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश मंत्री हरिनाथ खूँटे ने बताया कि सारंगढ़ विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों से बूथ के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है, लोकसभा में ऐतिहासिक विजय दिलाने वाले मतदाताओं का कार्यक्रम में अभिनंदन किया जाएगा। मतदाताओं से संवाद करने के लिए श्री टंकराम वर्मा प्रभारी व राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवम् नवनिर्वाचित सांसद श्री राधेश्याम राठिया उपस्थित रहेंगे।